Breaking NewsCrimeshivpuri
शराब चोरी के शक में ढाबा मालिक ने नौकर को रस्सी से बांध कर पीटा, मुहं में ठूंसा कपड़ा
शराब चोरी के शक में ढाबा मालिक ने नौकर को रस्सी से बांध कर पीटा, मुहं में ठूंसा कपड़ा
शराब चोरी के शक में ढाबा मालिक ने नौकर को रस्सी से बांध कर पीटा, मुहं में ठूंसा कपड़ा
शिवपुरी के अमोला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर एक ढाबा संचालक ने अपने
नौकर को शराब चोरी करने के शक में रस्सी से बांधकर लाठियों से बुरी तरह
से पीट दिया,ढाबा मालिक की क्रूरता इतने पर ही नहीं रुकी ढावा मालिक ने
अपने नौकर के मुंह मे कपड़ा ठूंस दिया और काफी देर तक थर्ड डिग्री जैसा टॉर्चर देता रहा।
बता दें कि शराब ठेकेदार सहित आबकारी की मिलीभगत से हाइवे पर होटल
और ढावें पर बड़े ही आराम ये ढाबा और होटल संचालक अपने ग्राहकों को शराब मुहैया करा देते हैं।
कुल मिला कर शराब की चोरी के इल्जाम में पीटा गया नौकर को ढाबा मालिक ने जितना गुनहगार समझा है
उससे ज्यादा अवैध शराब को रखने और बेचने का गुनहगार ख़ुद ढाबा मालिक भी है।