सिपाही ने जहरीला पदार्थ खा कर किया आत्महत्या का प्रयास थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप
कानपुर:कानपुर महिला थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर उसको किदवई नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिला सिपाही ने थानाध्यक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
देर रात मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर से लेकर अन्य आलाधिकारियों को हुई।
एसीपी बाबूपुरवा को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
वर्षा किदवई नगर में किराये के मकान में अपनी एक साल की बच्ची की साथ रहती है।
रविवार देर शाम जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि वर्षा अचेत हालत में पड़ी थीं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।