Crimekanpur

ईटो से कूचकर की गई मोदी चाय वाले बुजुर्ग की निर्मम हत्या

ईटो से कूचकर की गई मोदी चाय वाले बुजुर्ग की निर्मम हत्या

कानपुर: ईटो से कूचकर की गई मोदी चाय वाले बुजुर्ग की निर्मम हत्या

एक तरफ जहॉ पुलिस प्रशासन अपराध रोकने की
रात दिन कोशिश में लगा रहता है वही घाटमपुर
में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है।चाय की
दुकान पर सो रहे वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई
वही परिजनों ने हत्या कर शव कर शव फेंके जाने
का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकती के अनुसार घाटमपुर के जहानाबाद रोड
स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल के पास के गाँव परास-बंगला
निवासी बुजुर्ग बलराम सचान एक छोटी से दुकान पर
चाय बनाकर बेंचता था जिससे बुजुर्ग का जीवन यापन हो रहा था।बुजुर्ग ने अपनी चाय की दुकान पर एक बैनर लगा रखा था जिसमे उसने मोदी चाय वाला बलराम सचान लिखा रखा था और उस बैनर में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओ की फोटो भी लगा रखी थी।बुजुर्ग ने अपने गाँव परास-बंगला से दूर एसेंट पब्लिक स्कूल के पास दुकान रखी हुई थी और वही पर वह रात में रहता भी था।आज सुबह राहगीरों ने एक बुजुर्ग का शव खड्ड में पड़ा देखा तो स्थानीय लोगों को और पुलिस को सूचना दी परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगो पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close