मीज़ान जाफ़री बोले हम डर-डरकर फ़िल्में बना रहे हैं साउथ सिनेमा में निडरता के साथ विषय चुने जाते हैं
मीज़ान जाफ़री बोले हम डर-डरकर फ़िल्में बना रहे हैं साउथ सिनेमा में निडरता के साथ विषय चुने जाते हैं

मीज़ान जाफ़री बोले हम डर-डरकर फ़िल्में बना रहे हैं साउथ सिनेमा में निडरता के साथ विषय चुने जाते हैं
हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी हास्य कलाकार जगदीप के पोते और
जावेद जाफरी के बेटे मीज़ान ने मलाल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
मीज़ान बोले हंगामा 2 में उनका जो किरदार है, वो असल में मुख्य किरदार है।
उसकी जो कहानी है, वो सबसे जुड़ी हुई है।मीज़ान ने आगे कहा की उनके जो
सींस हैं, कभी राजपाल सर के साथ, फिर कभी परेश जी के साथ तो कभी
आशुतोष राणा जी के साथ तो कभी शिल्पा जी के साथ हैं। हां, इसके साथ एक
ज़िम्मेदारी भी आ जाती है, क्योंकि मुझे उनके जितना ही अच्छा परफॉर्म करना था।
मीज़ान ने आगे कहा की मैं आभारी हूं, इतने बड़े गाने का हिस्सा होने का मौक़ा मिला।
इस गाने की जो लीडिंग लेडी हैं शिल्पा जी, वो ख़ुद मेरे साथ हैं। इससे बड़ी बात मेरे
लिए हो नहीं सकती। मैं तो न्यूकमर हूं। मेरे करियर में इतनी सारी अच्छी चीज़ेें,
इतने अच्छे मौक़े आ रहे हैं। इससे अधिक नहीं सोचता।