
शादी से पहले मांगे 10 लाख, युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
युवती की तहरीर पर मंगेतर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि युवक ने सगाई के बाद दुष्कर्म किया।
एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती का आरोप है
कि 16 जनवरी 2020 को उसकी सगाई राहुल मेहरा पुत्र मुकेश मेहरा निवासी सुमननगर धर्मपुर के साथ हुई थी।
राहुल क्रास रोड के पास एक दंत चिकित्सक के पास रिसेप्शन पर नौकरी करता है।
एक दिन राहुल ने उसे क्लीनिक पर बुलाया। वहां से सभी लोगों के चले जाने के बाद उसके साथ अवैध संबंध बनाए।
इस बीच शादी की बात चलाने पर राहुल के परिवार के
लोगों ने 10 लाख रुपये दहेज मांगना शुरू कर दिया।
एसओ नेगी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी राहुल,
उसके पिता मुकेश, माता सरोज, बड़े भाई विशाल और उसकी पत्नी प्रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।