कानपुर नगर :शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रिटायर होमगार्ड के घर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
कानपुर नगर :शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रिटायर होमगार्ड के घर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

कानपुर नगर: शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रिटायर होमगार्ड के घर दबंगों ने किया जानलेवा हमला शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रिटायर होमगार्ड के घर दबंगों ने जानलेवा हमला कर परिवार वालों को मारा और जान से मारने की धमकी दी परिजनों ने 112 नंबर पर सूचना दी जानकारी मिलने पर नवाबगंज थाने का फोर्स ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की वही दबंगी मौका देख हुए फरार नवाबगंज विष्णुपुरी निवासी वीरेंद्र सिंह रिटायर होमगार्ड हैं परिवार में पत्नी सरोज सिंह एक बेटा मोहित सिंह बेटी पूजा सिंह है वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात पत्नी की घर के सामने बने मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए गया था इसी दौरान दबंगी बउआ यादव चंदन यादव नंदन यादव कुंदन यादव अंकित यादव राज यादव आकाश यादव आदि अन्य लोगों ने घर में आकर घर का सामान तोड़ा और मारने पीटने लगे बेटी को अकेला पाकर उससे छेड़खानी करने लगे वीरेंद्र सिंह को सूचना मिलने पर भागते हुए घर पर पहुंचे जब तक दबंगी भाग चुके थे परिजनों ने 112 नंबर पर सूचना दी जानकारी मिलने पर नवाबगंज थाने का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की वहीं से दबंगियों की एक बाइक बरामद की गई की गयी डर से सहमे हुए वीरेंद्र सिंह ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी से हाथ जोड़कर विनती कर नवाबगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर