दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े में महिला को बीच-बचाव करना पड़ा भारी
दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े में महिला को बीच-बचाव करना पड़ा भारी

देहरादून दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े में महिला को बीच-बचाव करना पड़ा भारी
एक महिला को दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करना भारी पड़ गया।
पति की शिकायत पर क्लेमेंटटाउन थाने में दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार सुरेंद्र पाल निवासी टर्नर रोड ने शिकायत की है।
सुरेंद्र पाल की पत्नी गत 13 जुलाई को घर से दूध लेने के लिए जा रही थी।
इस पर सुरेंद्र की पत्नी ने झगड़ा बंद करने को दोनों पक्षों को समझाया।
इसके बाद वह दूध लेने चली गई, लेकिन इसके बाद जब लौटने लगी तो
एक पक्ष धीरज और उसकी पत्नी कविता ने सुरेंद्र की पत्नी पर ईंट व सरिये से वार कर दिया।
सुरेंद्र के अनुसार बेहोशी की हालत में वह अपनी पत्नी को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें दून अस्पताल भेज दिया गया
एसओ क्लेमेंटटाउन धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।