
कार चालक की लापरवाही से मोटरसाइकिल सवार युवक हुआ घायल
थाना पनकी के एमआईजी चौकी अंतर्गत कालपी रोड पर मोटरसाइकिल सवार युवक
को कार ने टक्कर मारी युवक को लगी गंभीर चोट मोटरसाइकिल सवार युवक एमआई
रोड से विजयनगर की ओर जा रहा था की कालपी रोड पर चार पहिया वाहन आगे चल रहा था
जिसके चालक द्वारा ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल युवक को टक्कर लग जाने से
गंभीर छोटे आई और मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई युवक सड़क पर ही गिरा कार चालक मौके
से फरार हो गया सड़क पर चल रहे लोगों ने रुक कर उसकी जान बचाई और उसे प्राइवेट
अस्पताल तक पहुंचाया गया मोटरसाइकिल में टक्कर लग जाने के कारण युवक के हेलमेट पर
भी टक्कर लगी जिससे हेलमेट के सहारे उसकी गर्दन पर चोट लगकर गर्दन कट गई और खून
का निकलना चालू हो गया पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार लोगों ने रुक कर उसे गले में
गमछा बांधकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया वह प्राइवेट अस्पताल में सुरक्षित होकर इलाज करा रहा है
मोबाइल के माध्यम से उसके परिजनों को सूचना दे दी गई l