CrimeUnnao

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

प्यार अंधा होता है, यह बात उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में उस समय चरितार्थ हो गई,
जब एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित
पत्नी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है। ग्रामीणों में वारदात के बाद चर्चा है कि
आखिर दो बच्चों की मां ने कैसे अपने पति को मार दिया। पुलिस अब महिला के प्रेमी की तलाश कर रही है।

बारासगवर थानाक्षेत्र के गांव तलहाई निवासी 38 वर्षीय युवक अपने परिवार से अलग पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था।
गुरुवार की सुबह उसका शव पड़ा मिला, उसकी जीभ निकली हुई और खून के छींटे भी पड़ी हुई थीं। वहीं पास में जमीन
पर उसके नाखून के निशान भी बने थे। पुलिस ने गांव पहुंचकर छानबीन शुरू की और ग्रामीणों से पूछताछ की।

पूछताछ में सामने आया कि उसकी पत्नी का कुछ महीनों से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पति ने उसे कई बार प्रेमी के साथ देख लिया था।
इस बात को लेकर अक्सर पति और पत्नी में झगड़ा होता था।
इसके बावजूद महिला अपने प्रेमी से मिलती थी,
इस बात से पति को पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर शक गहरा गया था।

दो बच्चों और पति को प्यार में आड़े आते देखकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से
हटाने की साजिश रच डाली। आरोप है कि बुधवार रात उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close