Kanpur Nagar

ऑक्सीजन के सिलेंडर में लगने वाले कनेक्टर ऑक्सीजन सप्लाई मीटर का काला बाजारी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑक्सीजन के सिलेंडर में लगने वाले कनेक्टर ऑक्सीजन सप्लाई मीटर का काला बाजारी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर:ऑक्सीजन के सिलेंडर में लगने वाले कनेक्टर ऑक्सीजन सप्लाई मीटर का काला बाजारी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार।पुलिस को एक अज्ञात कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि कोई व्यक्ति ऑक्सीजन के सिलेंडर में लगने वाले कनेक्टर oxygen supply metre की काला बाजारी कर रहा है मार्किट में जिसकी कीमत संभवत 1300 रुपए है वह उसे ₹10000 में बेचने के लिए आ रहा है और मन्नतौ के बाद वह मुझे ₹10000 में देने के लिए तैयार हुआ है। तब थाना सीसामऊ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी टीम को सादे कपड़ो में टीम लगाकर कला बाजारी करने वाले को मौके से पकड़ा गया।

साथ ही में वह कनेक्टर भी मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रशांत गौतम बताया और वह रामबाग रहने वाला है अपने मालिक का नाम पदम राज जो बेनाझाबर में रहते हैं उनके कहने पर वह कनेक्टर की काला बाजारी कर रहा था, वही मौके से ही अभियुक्त प्रशांत द्वारा उसके मालिक पदम राज सिंह से बात कराई और उसे कहा गया की कुछ और ऑक्सीजन सप्लाई मीटर चाहिए और पार्टी उसके लिए ₹15000 देने को तैयार है। वह तैयार हो गया और उसने पूछा कहां आना है ? टीम द्वारा उसे एक नया स्थान बता कर गिरफ्तार किया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close