अश्लील फ़िल्म कारोबार के आरोपी राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी अदालत ने 27 जुलाई तक बढ़ाई
अश्लील फ़िल्म कारोबार के आरोपी राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी अदालत ने 27 जुलाई तक बढ़ाई

अश्लील फ़िल्म कारोबार के आरोपी राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी अदालत ने 27 जुलाई तक बढ़ाई
अश्लील वीडियो बनाने और इसका कारोबार करने का आरोपी राज कुंद्रा और
रायन थॉर्पे की पुलिस कस्टडी अदालत ने चार दिन और बढ़ा दी है।
बता दें, गिरफ़्तारी के बाद राज कुंद्रा को अदालत ने पहले तीन दिन की
पुलिस कस्टडी में भेजा था, जो आज यानी शुक्रवार को ख़त्म हो गयी।
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कुंद्रा और थॉर्पे को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया।
सात दिनों की कस्टडी मांगने के पीछे पुलिस ने बताया कि उन्हें शक़ है,
अश्लील फ़िल्म कारोबार से जो कमाई की गयी थी, उसे कुंद्रा ने ऑनलाइन बेटिंग में लगाया है।
इस पर अदालत ने राज और रायन को 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
बता दें सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ़्तार कर लिया था।
उन पर अश्लील वीडियो बनाकर ऐप के ज़रिेए प्रसारित करने और इसका कारोबार करने के आरोप हैं।