
दोस्त बन गया दोस्त के लिए दरिंदा दिल्ली पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश
दिल्ली के बुराड़ी इलाके का रहने वाला रोहन 23 जनवरी को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए निकला था पर रोहन वापस नहीं आया तो उसके घरवालों ने इस बात की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई रोहन के पिता ने पुलिस को बताया कि रोहन गोपाल नाम के लड़के के साथ एक बर्थडे पार्टी में गया है लेकिन अभी तक रात हो गई पर वापस नहीं आया जिसके बाद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की और मामले की जांच में जुट गई वहीं दूसरी ओर पुलिस की बाकी टीमों ने रोहन के घर के पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया इसके बाद पुलिस को रोहन के दोस्त गोपाल की लोकेशन मिल गई पुलिस गोपाल के पास पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया
बता दें कि 16 जनवरी को गोपाल जी कमरा किराए पर लिया और 23 जनवरी को रोहन को प्लान के मुताबिक कमरे पर बुलाया जब रोहन वहां पहुंचा तो उसने देखा यहां कोई बर्थडे पार्टी नहीं बल्कि उसके मर्डर की प्लानिंग चल रही है इससे पहले कि रोहन को समझ पाता सभी उस पर टूट पड़े उन सब के बीच हाथापाई भी हुई सबने मिलकर रोहन के हाथ पैर बांध दिए और उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी