Breaking News

पंजाब से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, दे रहा था इस तरीके से सूचना

पंजाब पुलिस ने तरनतारन में गगनदीप सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर पाकिस्तान की आईएसआई को खुफिया जानकारी देने का आरोप है।

 अमृृतसर। देश से जासूसों के पकड़े जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। पंजाब पुलिस ने अब एक और शख्स को गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि काउंटर-इंटेलिजेंस-पंजाब से मिली सूचना के आधार पर तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

 

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान आईएसआई (ISI) और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था। जानकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि वह सेना की तैनाती, सेना से जुड़ी गतिविधियों और अन्य गोपनीय जानकारी साझा करने में लगा हुआ था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

खालिस्तानी समर्थन में था आरोपी

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसके माध्यम से उसे पाकिस्तानी खुफिया संचालकों (पीआईओ) से मिलवाया गया था।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close