
पराली में मिलाया जहर जालंधर में बेजुबानों से निकाली रंजिश 7 भैंसों ने तड़पते हुए तोड़ा दम
जालंधर में बेजुबानों से रंजिश निकालने की दर्दनाक घटना हुई है। गुज्जर से रंजिश के चलते किसी
ने उसकी पराली में जहर मिला दिया। जब उसने वह पराली भैंसों को खिलाई तो वो जमीन पर
गिरकर तड़पने लगीं, जिसके 10 मिनट बाद ही उनकी मौत होने लगी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, भैंसों की मौत के कारण की जांच के लिए पशुपालन विभाग ने
उनका पोस्टमार्टम कर सैंपल फोरेंसिक लैब भेज दिए हैं।
गांव शकरपुर के बारा हुसैन ने बताया कि वह भैंस पालता है
और दूध बेचने का काम करता है। उसके पास करीब 35 भैंसें हैं।
बीती शाम 5.30 बजे अचानक उसकी एक भैंस जमीन पर गिर पड़ी।
उसके मुंह से सफेद झाग निकल रहा था। 10 मिनट के बाद ही
भैंस ने दम तोड़ दिया। इसके बाद 6 भैंसें और इसी तरह मर गईं।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 427, 428, 429 व
एनिमल क्रुएलिटी एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।