bollywoodentertainment

कानपुर में दो बैंक खातों में आती थी राज कुंद्रा की कमाई

कानपुर में दो बैंक खातों में आती थी राज कुंद्रा की कमाई

कानपुर में दो बैंक खातों में आती थी राज कुंद्रा की कमाई

पोर्न फिल्म बनाने के मामले में फंसे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के
पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का कानपुर कनेक्शन भी सामने आया है
राज कुंद्रा की कंपनी की कमाई का हिस्सा कानपुर में उनके दो क्लाइंट
के खातों में आता था बर्रा और कैंट स्थित बैंको में खुले खातों में दर्जनों
बार लेन देन के सबूत मिले हैं शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के निर्देश
पर यह खाते सीज कर दिए गए इसके खातों में 2.38 करोड़ रुपए जमा है

मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के 11 सहयोगियों के 18 बैंक खाते सीज किए हैं
इनमें 7.31 करोड़ रुपए जमा है इनमें 2 नाम कानपुर के निकले इनमें से
एक हर्षिता श्रीवास्तव नाम की महिला है दूसरा नाम नर्वदा श्रीवास्तव का है
हर्षिता का खाता बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है इस खाते
में 2 करोड़ 32 लाख 45 हजार 222 रुपए जमा है वही नर्वदा का खाता
कैंट स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है इस खाते में 5 लाख 59 हजार रुपए जमा है

सूत्र बताते हैं कि राज कुंद्रा की कंपनियों का पैसा इनके खाते में ट्रांसफर होता था
मुंबई पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मुंबई से दूर कानपुर के बर्रा
और कैंट क्षेत्र के बैंकों में खाते खुलवाने का क्या मकसद हो सकता है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close