टीम इंडिया राहुल द्रविड़ के एक फैसले से हारी श्रीलंका ने तीसरे वनडे में बुरी तरह पीटा
टीम इंडिया राहुल द्रविड़ के एक फैसले से हारी श्रीलंका ने तीसरे वनडे में बुरी तरह पीटा

टीम इंडिया राहुल द्रविड़ के एक फैसले से हारी श्रीलंका ने तीसरे वनडे में बुरी तरह पीटा
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के
आखिरी मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
लिहाजा आखिरी वनडे हारने के बाद भी सीरीज भारत के नाम रही।
तीसरे मैच मैच में कोच द्रविड़ ने एक साथ पांच खिलाड़ियों
को वनडे डेब्यू करने का मौका दिया।
दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार के साथ साथ कुलदीप और
युजवेंद्र को भी आराम दिया गया था।
हार्दिक पांड्या अकेले ऐसे गेंदबाज थे जिनके पास वनडे का अनुभव था
लेकिन वह इसी सीरीज में गेदबाजी में दोबारा लौटे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में विकेटकीपर संजू सैमसन,
बल्लेबाज नितिश राणा, गेंदबाज राहुल चाहर, चेतन साकरिया और
कृष्णप्पा गौतम को वनडे की कैप दी गई है। इसमें से सैमसन और
राहुल ने प्रभावित किया बाकी कोई अपनी खास छाप नहीं छोड़ पाया।