यूपी के काबिल डॉक्टर ! मरीज के निकाले दांत, लगाए इंजेक्शन…मरीज के हाथ की सूखी उंगलियां…
यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था जो अक्सर अपनी बदहाली, बदइंतजामी को लेकर चर्चा में रहती है...अब एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है...जहां एक डॉक्टर ने एक मरीज का पहले इलाज किया...इलाज के दौरान मरीज को तीन इंजेक्शन भी लगाए...लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा जिसने मरीद का दर्द बढ़ा दिया...हुआ कुछ ऐसा जिसने मरीद का जीना दूभर कर दिया...हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद अब मरीद दर दर भटक रहा है..

यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था जो अक्सर अपनी बदहाली, बदइंतजामी को लेकर चर्चा में रहती है…अब एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है…जहां एक डॉक्टर ने एक मरीज का पहले इलाज किया…इलाज के दौरान मरीज को तीन इंजेक्शन भी लगाए…लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा जिसने मरीद का दर्द बढ़ा दिया…हुआ कुछ ऐसा जिसने मरीद का जीना दूभर कर दिया…हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद अब मरीद दर दर भटक रहा है..
एक डॉक्टर ने गजब कारनामा कर दिखाया है…जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे…जी हां गोरखपुर के रामपाल चौहान नाम के मरीज ने जिले के ही डॉ. तैय्यब डेंटल एंड मैक्सिलोफेसियल सेंटर में अपना दांत का इलाज करवाया था…डॉक्टर ने इलाज के दौरान मरीज रामपाल को हात में इंजेक्शन लगाए…जिससे मरीज के बांए हाथ की सभी उंगलियां सूक गई…और रामपाल एक हाथ से लाचार हो गया…
बता दे कि पीड़ित मरीज रामपाल चौहान जिले के बासगांव थाना क्षेत्र के शकील चतुरबंदुआरी का निवासी है…पीड़ित मरीज रामपाल ने बीते 8 अक्टूबर 2022 को डॉक्टर तैय्यब डेंटल एंड मैक्सीलोफैसियल सेंटर गोरखपुर पर जाकर मुंह के जबड़े का एक्स-रे कराया था…जिसमें पता चला कि दो दांत उखाड़ने पड़ेंगे…जिसके बाद डॉक्टर तैय्यब ने रामपाल की हामी भरने के बाद दांत निकाल दिए और मरीज के बाएं हाथ में 3 इंजेक्शन लगा दिए…जिसके लगते ही मरीज को असहनीय दर्द होने लगा…इस विषय में जब डॉक्टर को बताया गया तो वह कुछ भी करने को तैयार नहीं हुआ…ऐसे में पीड़ित मरीज ने अपने भतीजे रमेश को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी…जिसके बाद मरीज को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया…जिसके बाद जांच की गई और अस्पताल की रिपोर्ट पर मरीज को लखनऊ के KGMC अस्पताल रेफर कर दिया गया…जहां मरीज का इलाज चल रहा है…
पीड़ित मरीज रामपाल चौहान ने डॉक्टर तैय्यब के ऊपर कार्यवाही के लिए तिवारीपुर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है…वहीं थानाध्यक्ष मदन मोहन ने बताया कि मामले से सीएमओ को अवगत करा दिया गया है…जैसे ही जांच रिपोर्ट अति है डॉक्टर के ऊपर कार्यवाही की जाएगी…