entertainment

बोनी कपूर का करोड़ों का नुकसान हुआ टाक्टे साइक्लोन से

बोनी कपूर का करोड़ों का नुकसान हुआ टाक्टे साइक्लोन से

बोनी कपूर का करोड़ों का नुकसान हुआ ताउते साइक्लोन से।देश में आए टाक्टे तूफान (cyclone Tauktae) ने कर्नाटक, केरल, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी नुकसान किया।मूसलाधार बारिश और तेज़ हवाओं ने कई करोड़ों की प्रॉपर्टी को तहस-नहस कर दिया।कुछ फिल्मों और टीवी सीरियल्स के सेट भी इसमें शामिल हैं। अजय देवगन की अपकमिंग मूवी ‘मैदान’ के सेट को इसकी वजह से भारी नुकसान हुआ है।फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर को सेट फिर से बनवाना पड़ेगा।और ऐसा तीसरी बार होगा जब बोनी कपूर ‘मैदान’ का सेट बनवाएंगे।बोनी कपूर ने हाल ही बताया, ‘सूट पूरी तरह बर्बाद हो चुका है हमें इसे तीसरी बार बनवाना होगा। हमें पहली बार सेट को तब तोड़ना पड़ा जब पहला लॉकडाउन हुआ, हमें फिर से सेट को फिर से बनाना पड़ा और फिर लॉकडाउन हो गया।अगर लॉकडाउन नहीं हुआ होता तो हम फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके होते।

प्रोड्यूसर ने बताया हम पहले ही 30 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं और काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है’।आपको बता दें कि तूफान की वजह से सिर्फ ‘मैदान’ के सेट को ही नहीं, बल्कि सलमान ख़ान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ के सेट को भी नुकसान पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close