bollywoodentertainment
आलिया कश्यप का खुलासा पिता से प्रेग्नेंसी, ड्रग्स और रोमांस के मुद्दे पर बात करने पर लोगों ने किया था ट्रोल, कहा था- ‘बेशर्म’
आलिया कश्यप का खुलासा पिता से प्रेग्नेंसी, ड्रग्स और रोमांस के मुद्दे पर बात करने पर लोगों ने किया था ट्रोल, कहा था- 'बेशर्म'

आलिया कश्यप का खुलासा पिता से प्रेग्नेंसी, ड्रग्स और रोमांस के मुद्दे पर बात करने पर लोगों ने किया था ट्रोल, कहा था- ‘बेशर्म’
मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया भी
अपने पिता की तरह काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने
नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। इस चैनल के जरिए
आलिया कश्यप कई खुलासे भी करती रहती हैं।
इस सेशन में आलिया ने पिता अनुराग कश्यप से अपनी
प्रेग्नेंसी, ब्वॉयफ्रेंड, ड्रग्स और एडल्ट फिल्में देखने सहित कई
मुद्दों पर सवाल किए थे।
आलिया और अनुराग कश्यप के इस सेशन की बहुत से लोगों
ने आलोचना भी की थी। बहुत से लोगों ने आलिया कश्यप को
बेशर्म बताया। इस बात की खुलासा उन्होंने खुद किया है।