Specialप्रयागराज

प्रयागराज में हैं अजब-गजब चर्चित चौराहे, इनके नाम में छिपी गूढ़ता को जानें आप भी

प्रयागराज में हैं अजब-गजब चर्चित चौराहे, इनके नाम में छिपी गूढ़ता को जानें आप भी

प्रयागराज में हैं अजब-गजब चर्चित चौराहे, इनके नाम में छिपी गूढ़ता को जानें आप भी

धोबी घाट चौराहा, पनीर चौराहा, धकाधक चौराहा, मामा-भांजा चौराहा आदि, आदि ।
चौंक गए न चौंकिए नहीं यह तो बानगी है प्रयागराज के कुछ प्रसिद्ध चौराहों के नामों की।
प्रयागराज शहर के कई इलाकों की पहचान उनके अजब-गजब नामों से है।

यूं तो प्रयागराज साहित्यिक, धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण है।
यहां देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के ऐतिहासिक आनंद
भवन और स्‍वराज भवन है। वहीं स्‍वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से मोर्चा लेने वाले स्‍थल भी हैं।
चंद्रशेखर आजाद पार्क को तो सभी जानते हैं। यहीं गंगा, यमुना और अदृश्‍य सरस्‍वती का पावन संगम भी है

अकबर का ऐतिहासिक किला है तो अक्षयवट की महिमा भी कम नहीं है। अन्‍य भी स्‍थल ऐसे हैं जिसे सभी जानते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close