bollywoodentertainment
सोनू सूद दूधवाले को सवारी बनाकर रिक्शा चलाते आए नजर दूध पर मांग रहे हैं डिस्काउंट
सोनू सूद दूधवाले को सवारी बनाकर रिक्शा चलाते आए नजर दूध पर मांग रहे हैं डिस्काउंट

सोनू सूद दूधवाले को सवारी बनाकर रिक्शा चलाते
आए नजर दूध पर मांग रहे हैं डिस्काउंट
सोनू सूद बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो किसी न किसी
वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी तरफ से परेशान, गरीब और
जरूतमंद लोगों की मदद करने का सिलसिला अभी तक जारी है।
सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।
वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं।
इस वीडियो में एक दूधवाले का रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
रिक्शे में पशुओं का चारा भी रखा हुआ है। वहीं चारे पर खुद
दूधवाला बैठा नजर आ रहा है। इस दूधवाले के नाम कमल कुमार है।