
नाबालिग किशोरी के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़,उठा ले जाने की कोशिश
कानपुर के घाटमपुर के सांढ थाना क्षेत्र के एक गांव में बेखौफ अपराधियों
की निर्मम दबंगई का एक मामला सामने आया है जहां ताकत और तमंचों
की नोक पर दबंग एक किसान की जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुंचे।
किसान के विरोध करने पर दबंगों ने किसान और उसकी पुत्री को तमंचे
की बट और लाठी-डंडों से पीटा। आरोप है कि इसी दौरान दबंगों ने मौके का फायदा उठाते हुए नाबालिग किशोरी के साथ अश्लीलतापूर्वक छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े अस्त-व्यस्त कर दिए। किशोरी ने बताया कि आरोपीयों ने उसे खेत से उठा ले जाने की भी कोशिश की। वहीँ पिता पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल किया गया था। किशोरी के अनुसार राहगीरों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।