Crimekanpur

टेफ्को मिल कंपाउंड में शव की सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा

टेफ्को मिल कंपाउंड में शव की सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा

टेफ्को मिल कंपाउंड में शव की सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कानपुर मसाला व्यपारी की तार से गला घोंटकर हत्या कर शव टेफ्को मिल कंपाउंड के
नाले में फेंक हत्या आरोपी मौके से हुए फरार। घटना स्थल के पास से गुजर रहे पड़ोसियों
ने म्रतक नवीन के परिजनों को सूचना दी ।सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया

वही घटना स्थल पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुची कोहना पुलिस
ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का कहना है म्रतक नवीन
शर्मा थोक मसाले का काम करता था। डीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि नवीन की हत्या
गले मे तार कस कर की गई है म्रतक के गले मे तार लपटा मिला है।पुलिस ने मृतक के
परिजनों के आरोप के आधार पर चार लोगों को पूछताछ के लिए उठाया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close