
अंधविश्वास की बलि चढ़ी एक और मासूम तंत्र मंत्र के चलते चढ़ाई 3 वर्षीय मासूम की बलि
इंसानियत को शर्मसार करने वाला ताजा मामला सामने आया है जिसमें एक 3
साल के बच्चे को कुछ अज्ञात लोगों ने अपना शिकार बनाया दरअसल इस
मासूम की लोगों ने अंधविश्वास के चलते बलि चढ़ा दी वही शव को जंगल में
गढ्ढा खोदकर दबा दिया और हत्यारे वहां पर पूजा की सामग्री रखकर चले गए।
चंबल के बीहड़ में तीन साल के मासूम की हत्या कर जमीन में दफन कर दिया गया।
शव को जंगल में गढ्ढा खोदकर दबा दिया। हत्यारे वहां पर पूजा की सामग्री रखकर चले गए।
इस हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र बताया जा रहा है।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।