कानपुर चिड़ियाघर में दो दिनों में दस पक्षियों की हुई मौत से मचा हड़कम्प
जांच के सैम्पल भेजे गए भोपाल चिड़ियाघर में बर्ड्स के बाड़े किये गए बंद

कानपुर:देश मे पैर पसार रहे बर्ड फ्लू की दहशत कानपुर के चिड़ियाघर तक जा पहुंची,यहाँ अभी सीधे तौर पर किसी बर्ड फ्लू का शिकार कोई पक्षी तो नहीं मिला है लेकिन दो दिनों में चिड़ियाघर के अंदर दस पक्षियों की मौत से पुरे चिड़ियाघर में हड़कंप मच गया है कानपुर चिड़ियाघर में कुछ दिनों पूर्व देशी विदेशी पक्षियों के लिए हाईटेक बर्ड ग्राउंड बनाया गया था,यहां की झील में हर सैकड़ो की तादात में विदेशी पक्षी भी आते है इसके अलावा कई तरह की चीडियो और मुर्गो के बाड़े भी यहाँ दर्शको के लिए बनाये गए है चिड़ियाघर में दो दिनों में दस पक्षियों की मौत दो दिनों के अंदर होना पाया गया,6 जनवरी को सात पक्षियों की मौत हुई थी जबकि आज भी तीन पक्षियों की मौत हो गई है
जिसकी सूचना लगते ही जु प्रशासन सख्ते में आ गया,और म्रत पक्षियों की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया,साथ ही बर्ड फ्लू की जांच के लिए पक्षियों के सैम्पल को भोपाल भेजा गया,इसके आलावा किसी अनहोनी से बचने के लिए चिड़ियाघर के चिडियो के सभी बाणो को बंदकर दिया गया है
कानपुर से फुरकान खान की खबर…..