Bareilly

बरेली में तहरीर लिखने के लिए पेन नहीं मिलने पर BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा

बरेली के प्रेम नगर थाने में उस समय हंगामा मच गया, जब बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र लिखने के लिए मुंशी ने पेन देने से इनकार कर दिया. हंगामा होने के बाद कई बीजेपी नेता भी थाने पहुंच गए. उनकी भी पुलिसकर्मियों के साथ नोंकझोंक हुई. घंटों तक हंगामा चलता रहा.

 

 

यूपी में बरेली के प्रेम नगर थाने में उस समय हंगामा मच गया, जब बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र लिखने के लिए मुंशी ने पेन देने से इनकार कर दिया. हंगामा होने के बाद कई बीजेपी नेता भी थाने पहुंच गए. उनकी भी पुलिसकर्मियों के साथ नोंकझोंक हुई. घंटों तक हंगामा चलता रहा. थानाध्यक्ष (SHO) ने किसी तरह समझा-बुझाकर बीजेपी नेताओं को शांत करवाया.हालांकि, इस मामले में किसी ने कोई FIR दर्ज नहीं करवाई है. बता दें, इस हंगामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे पेन को लेकर बीजेपी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी हो रही है. पुलिस वाले ने बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष हरीश गौतम की कॉलर तक पकड़ ली.दरअसल, हरीश गौतम को कोई शख्स मैसेज पर गालियां लिखकर भेज रहा है. जिसकी शिकायत करने वह थाने पहुंचे थे. हरीश की बात सुनने के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उनसे अपनी बात लिखकर देने को कहा. जब हरीश ने इसके लिए मुंशी से पेन मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. मुंशी ने उनसे कहा कि उनके पास मार्कर है, पेन नहीं. जबकि, पेन उनके टेबल पर ही रखा हुआ था. बस इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.हरीश ने तुरंत बीजेपी युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं को थाने बुला लिया. उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. पुलिसकर्मी ने कोषाध्यक्ष की कॉलर तक पकड़ ली.भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष के साथ हुई इस बदसलूकी की सूचना मिलते ही बीजेपी के महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना, महामंत्री संजू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रिंस खंडेलवाल और धर्मेंद्र समेत दर्जनों नेता भी प्रेमनगर थाने पहुंचे. उन्होंने इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही. जब इसकी सूचना थाना अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप को मिली तो वह भी थाने पहुंच गए.बीजेपी के कोषाध्यक्ष ने मुंशी पर आरोप लगाया कि उसने उनके साथ मारपीट भी की. एसआई वीरेंद्र प्रताप ने मुंशी की गलती को माना और बीजेपी नेताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close