Amethi
अमेठी जिले के एएचईल कोरवा मे लगाई गई शस्त्रो की प्रदर्शनी
अमेठी जिले के एएचईल कोरवा मे लगाई गई शस्त्रो की प्रदर्शनी

अमेठी जिले के एएचईल कोरवा मे लगाई गई शस्त्रो की प्रदर्शनी एचएल कोरवा आयुद्धपुरम में ‘आर्डिनेंस डे’ मनाया गया।खबर अमेठी के मुंशीगंज थानांतर्गत कोरवा के बगल आयुद्धपुरम में ‘आर्डिनेंस फैक्ट्री से है , जहाँ आज से 220 साल पहले 18 मार्च 1801 में कोलकाता के काशीपुर में ब्रिटिश कंपनी द्वारा गोला बारूद उत्पादन करने के लिए पहली फैक्ट्री लगाई गई थी। आज देश मे कुल 41 प्लांट कार्यशील हैं।आज के दिन के महत्व को रेखांकित करते हुए आर्डिनेंस फैक्ट्री कोरवा के जीएम संदीप जैन ने कहा कि हमने सदैव बेहतर शस्त्र बनाएं हैं। इस अवसर पर फैक्ट्री द्वारा शस्त्र प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें लाइट मशीन गन, इंसास, पम्प ऐक्शन गन, त्रिची राइफल, नाइन एमएम पिस्टल, रिवॉल्वर, आदि शस्त्र शामिल किए गए ।