
10 साल की मासूम के सिर में लगी गोली हालत नाजुक पड़ोसी ने झगड़े के दौरान चला दीं गोलियां
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में शनिवार रात झगड़े के
दौरान एक बदमाश ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।बालकनी में
खड़ी 10 साल की मासूम बच्ची के सिर में गोली जा लगी।
परिजन मासूम प्रिया को फौरन कश्मीरी गेट स्थित ट्रामा सेंटर लेकर भागा।
पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन व उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास,
ऑर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक राघवेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह नामक दो
भाई परिवार के साथ सोनिया विहार इलाके में रहते हैं।
कुछ समय पूर्व राघवेंद्र का इलाके में रहने वाले बदमाश सचिन से विवाद हुआ था।
झगड़े के दौरान पुलिस ने शांति भंग करने का मामला दर्ज कर दोनों पक्षों को छोड़ दिया था।