उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली की नाक के नींचे रोज होते हैं लाखों के वारे
उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली की नाक के नींचे रोज होते हैं लाखों के वारे

उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली की नाक के नींचे रोज होते हैं लाखों के वारे
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हर रोज सजाया जाता है
जुएँ का फंड बताते चलें आपको बांगरमऊ कोतवाली के पास नानामऊ तिराहे के सामने
बैंक ऑफ इंडिया के पीछे एक मकान में जुएं का अड्डा कुछ तथाकथित दलाल व पुलिस
प्रशासन की मिली भगत से लम्बे समय से फल फूल रहा है
जिसमें हर रोज 40 से 50 लोग घर फूंक कर तमाशा देख रहे हैं
हर रोज लाखों रुपए का खेल होता है ,उन्नाव जिले में लगातार बढ़ रही चोरी
तथा लूट की घटनाएं जुएँ पर हार जीत के बाद लोगों के घरों की में विवाद
एवं यही जुआरी चोरी व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं
बीच कस्बे में चल रहे जुए के अड्डे से आसपास के नवयुवक भी बर्बाद हो रहे हैं
जैसे ही शाम के 7:30 बजते हैं जुआरियों का खेल शुरू हो जाता है रात 11:30 बजे फिर बंद होता है
अब इसमें देखने वाली बात यह होगी कि यह जुए का अड्डा कब बंद करवाया जाएगा या फिर
योगी सरकार में इस तरीके के कारनामे बराबर चलते रहेंगे