
लखनऊ पुलिस पर पीड़ित के परिजनों को जमकर पिटाई का आरोप
लखनऊ में लूट के आरोपियों को पकड़ने की बजाए ,पीड़ित को थाने में बंद करके जमकर पिटाई
पीड़ित का आरोप जमकर बेंत से पुलिस ने पिटाई की।
पीड़ित गुहार लगाते रहे ,लेकिन पुलिस ने एक न सुनी जमकर थाने में मचा तांडव।
एडीसीपी और अन्य अधिकारियों के दखल के बाद पीड़ित को थाने से छोड़ा गया।
चिनहट थाने में तिवारी गंज में लूट के पीड़ित को थाने में 2 दिन से बंद करने पर परिजन गए थे थाने पर पूछताछ करने