आशनाई के चलते हुई थी श्रवण की हत्या , 300 मीटर दूर ले जाकर कुएं फेंका
बीते 14 अप्रैल को कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नज्जू का पूरा गांव के बाहर कुएं मे एक शव मिला था जिसकी पहचान सैनी थाना क्षेत्र के डोंणापुर गांव के रहने वाले श्रवण कुमार के नाम से हुई थी जो 2 अप्रैल से लापता था जिसकी गुमशुदगी 9 अप्रैल को सैनी थाना में दर्ज की गई थी

कौशांबी ; यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने 14 अप्रैल को कुएं में मिले श्रवण के शव के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहले आम की बाग में श्रवण की गला दबाकर हत्या की उसके बाद शव को घसीटते हुए तकरीबन 300 मीटर दूर ले जाकर कुएं में डाल दिया और फरार हो गए
बीते 14 अप्रैल को कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नज्जू का पूरा गांव के बाहर कुएं मे एक शव मिला था जिसकी पहचान सैनी थाना क्षेत्र के डोंणापुर गांव के रहने वाले श्रवण कुमार के नाम से हुई थी जो 2 अप्रैल से लापता था जिसकी गुमशुदगी 9 अप्रैल को सैनी थाना में दर्ज की गई थी, शव मिलने के बाद जब सैनी पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन शुरू की तो बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया मृतक श्रवण का दो सगी बहनों से नाजायज संबंध था जिसके चलते बड़ी बहन ने छोटी बहन के पति के साथ मिलकर आम की बाग में श्रवण की गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए एक कुएं में फेंक दिया था
घटना का खुलासा करते हुए एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने बताया कि सैनी थाना इलाके के रहने वाले मृतक श्रवण का गांव की ही रहने वाली दो सगी बहनों से पहले से अवैध संबंध था जो की शादी के बाद भी वह उनसे मिलता था इस बीच जब महिला के पति ने रात को आपत्तिजनक हालत में अपनी पत्नी के साथ श्रवण को देखा तो उसने पत्नी की बड़ी बहन के साथ मिलकर श्रवण की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कड़ा धाम थाना इलाके के एक कुएं में फेंक कर फरार हो गए इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है