पुलिस की पिटाई से किसान की हुई मौत पत्नी ने दोपहर में थाने जाकर खिलाया था खाना, रात में मिली मौत की खबर
पुलिस की पिटाई से किसान की हुई मौत पत्नी ने दोपहर में थाने जाकर खिलाया था खाना, रात में मिली मौत की खबर

पुलिस की पिटाई से किसान की हुई मौत पत्नी ने दोपहर में थाने जाकर खिलाया था खाना, रात में मिली मौत की खबर
संतकबीरनगर जिले के शिवबखरी के बहरैची के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं था।
फिर भी बखिरा पुलिस तीन दिनों से उसे थाने में रखा था।रात में उसे पति की मौत की खबर मिली।
रोते हुए दुर्गावती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पट्टीदारों से मिलकर उसके पति को पीट-पीटकर मार डाला।
जानकारी के मुताबिक, शिवबखरी गांव निवासी बहरैची (50) पुत्र गया प्रसाद खेती करता था।
उसने इस बार प्रधानी का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गया था।कलौती बेटी की शादी हो चुकी है।
बड़े बेटे संजय की शादी हुई है। दुर्गावती ने बताया कि पट्टीदारी की
एक युवती कुछ दिन पहले कहीं चली गई।
युवती के परिजन ने उसके बेटे पर उसे भगा ले जाने का शक जताए
और उसके पति बहरैची की जमकर पिटाई
करके पुलिस को सौंप दिया। रविवार से ही पुलिस बहरैची को थाने में बैठाए थी। बिना किसी अपराध किए पुलिस
उसके पति को थाने में रोक कर रखी और पीट-पीटकर मार डाली।
पिता की हत्या से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। विपक्षियों की ओर से जानमाल की धमकी दी जा रही है।
पुलिस की ज्यादती से पूरा परिवार सहमा हुआ है।