
कोहना थाना क्षेत्र में बने रेव थ्री माल मे बने फिलिक्स क्लब मे
लाक डाउन की धज्जियाँ उड़ाते की गई नशे की पार्टी
जहाँ एक तरफ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहाँ
रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है वही इस
पार्टी की वायरल वीडियो ने रात्रि की कर्फ्यू की धज्जियाँ उड़ाते हुए
साफ साफ देखा जा सकता है
अब देखना ये होगा के रसूख बड़ा के कानून इनपे कार्यवाही होती है या सिर्फ खाना पूर्ति