राजनीती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने वारंगल में भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। लगभग 61 सौ करोड़ रुपए की कई सड़क और रेल बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। काजीपेट में रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई को 500 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इस कारखाने से तमाम लोगों को रोजगार मिलेगा।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हाल ही में तेलंगाना ने अपनी स्थापना के 9 वर्ष पूरे किए हैं। तेलंगाना राज्य भले ही नया हो लेकिन भारत के इतिहास में यहां का कंट्रीब्यूशन, यहां के लोगों का योगदान हमेशा बहुत बड़ा रहा है। आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है। आज जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आगे आ रही है, विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं।

आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास ये गोल्डन पीरियड आया है। हमें इस गोल्डन पीरियड के हर सेकेंड का पूरा इस्तेमाल करना है। देश का कोई भी कोना, तेज विकास की किसी भी संभावना से पीछे नहीं रहना चाहिए। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है। आज पूरे देश में हाइवे,एक्सप्रेस वे, इकोनॉमिक कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जाल बिछ रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close