BIHAR

पुलिसकर्मी को नहीं भा रही खाकी वाली यूनिफॉर्म हाफ पैंट-गंजी और मुंह में दातुन दबाये बैठे दारोगा जी दातुन वाले दरोगा जी का वीडियो हुआ वायरल

पुलिसकर्मी को नहीं भा रही खाकी वाली यूनिफॉर्म हाफ पैंट-गंजी और मुंह में दातुन दबाये बैठे दारोगा जी दातुन वाले दरोगा जी का वीडियो हुआ वायरल

पुलिसकर्मी को नहीं भा रही खाकी वाली यूनिफॉर्म हाफ पैंट-गंजी और मुंह में दातुन दबाये बैठे दारोगा जी दातुन वाले दरोगा जी का वीडियो हुआ वायरल

बिहार के डीजीपी ने 15 दिन पहले ही पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी थी कि कोई भी पुलिस
पदाधिकारी या कर्मी वेल ड्रेस्ड यूनिफॉर्म में नहीं पाया जाता है तो अनुशासन की कार्रवाई की
जाएगी वही आज भी कई ऐसे पुलिस वाले हैं जो सीधे-सीधे डीजीपी के आदेश की खुली चुनौती
दे रहे जिसमे एक थानेदार का वीडियो सामने आया है जिसमें वह हाफ पैंट-गंजी में और मुंह
दबाये थाने में दरबार लगाकर फरियादियों को हड़का रहे हैं वही थानाध्यक्ष का वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ।

वीडियो में दरोगा जी गंजी व हाफ पैंट पहने और मुंह में दातुन लिए थाना में बैठ कर
फरियादी की बात सुन रहे और हड़का रहे। वीडियो सामने आने के बाद खूब चर्चा हो रही है।
वीडियो में साफ दिख रहा कि थानाध्यक्ष थाना में बैठकर फरियादियों से मिल रहे और डांट-फटकार भी रहे हैं।
थानाध्यक्ष के बगल में कुछ लोग खैनी मल रहे हैं

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close