क्रुणाल पांड्या के बाद अब टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित
क्रुणाल पांड्या के बाद अब टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

क्रुणाल पांड्या के बाद अब टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के बाद श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी कोरोना
संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार लेग स्पिनर युजवेंद्रा चहल और कृष्णप्पा गौतम संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि गुरुवार को टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।
क्रुणाल के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए खिलाड़ी आइसोलेट हुए थे।
इनमें सुर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं, जिन्हें इंग्लैंड भी जाना है।
जानकारी के अनुसार पांड्या, चहल और गौतम के अलावा छह अन्य क्रिकेटर कुछ समय के
लिए श्रीलंका में ही रह सकते हैं। 27 जुलाई को रैपिड एंटीजन और आरटी-पीसीआर दोनों टेस्ट
में पॉजिटिव पाए जाने के तुरंत बाद क्रुणाल को एक आइसोलेशन फैसिलिटी में आइसोलेट हुए थे।