Breaking News
सौरव गांगुली की बायोपिक लिखना चाहते हैं KRK कहा- कई राज़ जानता हूं मुझसे अच्छा कोई नहीं लिख सकता
सौरव गांगुली की बायोपिक लिखना चाहते हैं KRK कहा- कई राज़ जानता हूं मुझसे अच्छा कोई नहीं लिख सकता

सौरव गांगुली की बायोपिक लिखना चाहते हैं KRK कहा-
कई राज़ जानता हूं मुझसे अच्छा कोई नहीं लिख सकता
अपने सोशल मीडिया पेज से केआके किसी न किसी पर निशाना साधते ही नजर आते हैं।
इस बार निशाने पर हैं बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली।
वहीं सौरव गांगुली पर तीर चलान के लिए केआरके ने सहारा लिया है एक्ट्रेस और नेता नगमा का।
सोशल मीडिया पर अपने नए पोस्ट में केआके ने नगमा को अपना दोस्त बताया और दावा किया
कि नगमा और सौरभ गांगुली का अफेयर था।
कमाल खान ने अपने ट्वीट लिखा ‘मैं सौरभ गांगुली पर पटकथा लिखने वाला
दुनिया का सबसे अच्छा लेखक हूं,क्योंकि बायोपिक को लेकर मुझे नगमा और
गांगुली की प्रेम कहानी के सारे राज पता हैं। मेरी दोस्त नगमा ने मुझे सब कुछ बताया है’।