Crimekanpur

डीसीपी साउथ जोन रवीना त्यागी का क्षेत्र थाना बर्रा बना लूट और चोरी का गढ़

डीसीपी साउथ जोन रवीना त्यागी का क्षेत्र थाना बर्रा बना लूट और चोरी का गढ़

डीसीपी साउथ जोन रवीना त्यागी का क्षेत्र थाना बर्रा बना लूट और चोरी का गढ़

कानपुर नगर:एक तरफ जहां पुलिस कमिश्नरेट लागू होने पर पुलिस अपनी गुड वर्क करके
अपनी पीठ थपथपाते नजर आ रही है। तो वहीं दूसरी ओर लूट और चोरी के मामले थमने
का नाम नहीं ले रहे हैं। फैक्ट्री से लौट रहे बर्रा क्षेत्र के जरौली निवासी अंकित गुप्ता के साथ
दबंगों ने मारपीट कर अस्सी हजार रुपये लूट लिए पीड़ित युवक ने बताया कि एक कार उसके
नजदीक आई और टक्कर मार दी जब पीड़ित ने कार को रोकते हुए गाड़ी में हुए नुकसान की
मांग की तो करीब एक दर्जन दबंगों ने आकर उससे गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए गाड़ी की डिग्गी में पड़े अस्सी हजार रुपये लूट लिए। वही क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह दबंग हमेशा पूरे मोहल्ले वालों को परेशान करते हैं और एससी एसटी एक्ट सहित अन्य मुकदमों में फंसा देने की धमकी देते हैं। लूट की सूचना पर पहुँची पुलिस ने छः लोगो को पकड़ा हैं। वही पास में लगें सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गयी हैं पुलिस ने बताया कि जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close