BIHARSpecial

अयांश के इलाज की मांग बिहार विधानसभा में उठी 10 माह के बच्चे को लगना है 16 करोड़ का इंजेक्शन

अयांश के इलाज की मांग बिहार विधानसभा में उठी 10 माह के बच्चे को लगना है 16 करोड़ का इंजेक्शन

अयांश के इलाज की मांग बिहार विधानसभा में उठी 10 माह के बच्चे को लगना है 16 करोड़ का इंजेक्शन

स्पाइनल मस्कुलर स्ट्रॉफी (SMA) बीमारी से पीड़ित 10 माह के अयांश की
मदद के लिए विधानसभा में शुक्रवार को आवाज उठी है।
सरकार से मदद कर बच्चे की जान बचाने की अपील की गई है।
अब विधानसभा में भी अयांश के लिए मदद मांगी जा रही है।
अयांश को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगना है। इसे लेकर मदद मांगी जा रही है

पटना के रुपसपुर के रहने वाले आलोक कुमार और नेहा सिंह के 10 माह के बेटे
अयांश सिंह को रेयर मानी जाने वाली SMA बीमारी है। सरकार और विधानसभा के
सदस्यों से पीड़ित बच्चे की मदद की मांग की है।
अयांश के घर वालों का कहना है कि भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा 51 हजार रुपए दिए हैं।
दानापुर विधायक रीतलाल यादव ने 50 लाख रुपए दिए हैं।
अयांश को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है। पूर्व विधायक राजन तिवारी और सांसद
राम कृपाल यादव के पुत्र अभिमन्यु भी कैंपेन चला रहे हैं। सन्नी सिंह राठौड़ मिशन सेव अयांश के नाम से सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close