
सोनीपत:बदमाशों ने सेल्समैन को छत उखाड़ कर उतारा मौत के घाट सेल्समैन ने नहीं खोला था शराब ठेके का दरवाजा
हरियाणा के सोनीपत जिले में बदमाशों ने उत्तराखंड निवासी शराब ठेके के सेल्समैन को मौत के घाट उतार दिया।
मृतक का गुनाह इतना था कि उसने इन बदमाशों के कहने पर ठेके का दरवाजा नहीं खोला।
बदमाशों ने सेल्समैन के दरवाजा न खोलने पर पहले ठेके की छत उखाड़ी। उसके बाद शराब की बोतलें तोड़कर सेल्समैन को घोंप दी।
बदमाशों ने उसके चेहरे को भी क्षत विक्षत किया। इसकी सूचना सुबह तब लगी
जब ठेकेदार का कारिंदा ठेके पर कैश लेने गया। उसे ठेके के बाहर खून बहा मिला।
इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची
और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।