bollywoodentertainment
अंगूरी बनने के लिए शिल्पा शिंदे ने पैसा नहीं बल्कि मेकर्स से की थी ये डिमांड
अंगूरी बनने के लिए शिल्पा शिंदे ने पैसा नहीं बल्कि मेकर्स से की थी ये डिमांड

अंगूरी बनने के लिए शिल्पा शिंदे ने पैसा नहीं बल्कि मेकर्स से की थी ये डिमांड
टीवी शो भाबीजी घर पर हैं कि पुरानी अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे के एक्टिंग के सभी कायल हैं।
शिल्पा ने अपने दमदार अभिनय से भारतीय टेलीविजन उद्योग में अपनी जगह बनाई है।
अंगूरी बनी शिल्पा आज भी दर्शकों के दिलों में है और हमेशा रहेंगी।
वैसे तो शिल्पा की खूबसूरती के सभी कायल, उनकी मासूमियत लोगों का दिल चुरा लेती है।
पर क्या आप जानते हैं कि अगर शिल्पा को एक खास चीज नहीं मिलती तो वह शो का हिस्सा नहीं बन पातीं
उन्होंने भाबीजी घर पर है के बारे में कई राज खोले, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अंगूरी का
किरदार निभाने से पहले एक शर्त रखी थी। उन्होंने एक ताकिया कलाम की मांग की थी जो उनके
चरित्र की पहचान बनेगी। और इस तरह, शिल्पा शिंदे को उनकी अंगूरी के लिए “सही पकड़े हैं” मिला!