Breaking News

जब नीना गुप्ता ने अमिताभ बच्चन के साथ फोटोशूट करवाते हुए कहा, ‘मैं नर्वस हूं’, बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट

जब नीना गुप्ता ने अमिताभ बच्चन के साथ फोटोशूट करवाते हुए कहा, ‘मैं नर्वस हूं’, बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट

जब नीना गुप्ता ने अमिताभ बच्चन के साथ फोटोशूट करवाते हुए कहा, ‘मैं नर्वस हूं’, बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट

हिंदी सिनेमा में करीब चार दशक से सक्रिय नीना गुप्ता इन दिनों काफी व्यस्त हैं।
6 अगस्त को जी5 पर रिलीज हो रही फिल्म ‘डायल 100’ में वह निगेटिव किरदार में नजर आएंगी।
नीना ने पहली बार ‘डायल 100’ को करने से इन्कार कर दिया था। वह बताती हैं,
‘पहले मुझसे एक लाइन में कहा गया था कि यह एक मां की कहानी है जो बदला लेती है
तो मैंने कहा कि मुझे इस तरह की निगेटिव कहानी नहीं करनी है।

किरदारों को लेकर लगातार प्रयोग कर रहीं नीना कहती हैं, ‘अगर मेरा दिल कहता है कि
यह प्रोजेक्ट करना है तो मैं उसे करती हूं। अगर दिल दिमाग को सोचने के लिए कहता है
तो उसका मतलब प्रोजेक्ट में कुछ न कुछ गड़बड़ है।

बात दिल से दिमाग तक पहुंचने का मतलब होता है कि दिमाग में प्रोजेक्ट के बाकी पहलू चल रहे हैं,
जैसे पैसे कितने मिलेंगे, निर्देशक कौन है, प्रोड्यूसर कौन है, आगे मुझे इस प्रोडक्शन में काम मिलेगा या नहीं?
गुड बाय’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अनुभव पर नीना कहती हैं,
‘उनके साथ काम करने में ज्यादातर सभी कलाकारों को शुरू में घबराहट होती है।

शूटिंग से पहले उनके साथ फोटोशूट कराते समय मैंने उनसे कहा कि मैं नर्वस हूं तो
वह हंसने लगे और पूछा कि नर्वस क्यों हो? उसके बाद धीरे-धीरे जब हम बातें करने लगे तो सबकुछ सामान्य लगने लगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close