
21 साल की युवती ने आइलेट्स परीक्षा में सफलता नहीं मिलने पर लगाया मौत को गले
मानसिक रूप से परेशान चल रही लुधियाना के डाबा गांव निवासी मनवीर कौर
(21) ने बुधवार की देर शाम को अपने घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया।
तबीयत खराब होने पर परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल
दाखिल कराया, जहां गुरुवार की देर शाम को मनवीर कौर की मौत हो गई।
पुलिस ने जांच के बाद मनवीर का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान यही पता चला है कि मनवीर किसी बात को लेकर परेशान चल रही थी।
बात क्या थी इसके बारे में जांच की जा रही है।
थाना डाबा की एसएचओ ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया
कि मनवीर आइलेट्स का पेपर कई बार दे चुकी थी लेकिन सफलता नहीं मिली।
इस कारण वह पिछले काफी समय से परेशान चल रही थी।
बुधवार की शाम को वह घर पर ही थी। उसने घर पर पड़ा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया।
परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।