
अपराधियों ने बच्चे को फंसाया, रिटायर्ड कैप्टन के पोते से ठगे आठ लाख रुपये फिर दिया वारदात को अंजाम
मेरठ में रिटायर्ड आर्मी कैप्टन के पोते को ब्लैकमेल कर साइबर अपराधियों ने आठ लाख रुपये ठग लिए।
करीब एक महीने तक बालक दहशत में रहा और उसने परिवार को कुछ नहीं बताया।
एक महीने बाद कैप्टन ने बैंक से पैसे निकाले, तब जाकर इसकी जानकारी लगी।
पूछने के बाद बच्चे ने सारी बात बताई।पीड़ित परिवार ने साइबर अपराधियों का
ब्योरा जुटाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सरधना के नाहली पिठलोकर गांव के मूल निवासी रामशरण सिंह
कंकरखेड़ा के कासमपुर में परिवार के साथ रहते हैं।शनिवार को कैप्टन
परिवार के साथ कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि छह जून
को उनका 11 साल का पोता भूवेश सोम मोबाइल पर गेम खेल रहा था।
गेम ऑनलाइन चलने लगा। इसमें करीब 10 लोग जुड़े थे। आरोप है कि
इसी दौरान बच्चे से पहले 1200 और फिर 30 हजार रुपये डलवाए गए ।