
विवाहिता को आरएएस परीक्षा में पास नहीं होने पर घर से निकाला
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की परीक्षा में पास नहीं होने पर
विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। विवाहिता परीक्षा में असफल हुई
तो ससुराल वालों ने एक कार और 10 लाख रुपये की मांग करने लग गए।
आरोप है कि परिणाम आने के बाद पति, सास और ससुर ने पीड़िता के
साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़िता ने सूरजगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पति, सास, ससुर और दो अन्य के खिलाफ मारपीट व दहेज
प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।
सूरजगढ़ के वार्ड नंबर दो में रहने वाली पीड़िता ऊषा कुमारी ने
पति विकास, ससुर नानगराम और सास बिमला व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
शादी से पहले ऊषा ने राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2013 की परीक्षा पास कर ली थी।
इसका परिणाम 2015 में आया। दिसंबर, 2016 में मुख्य परीक्षा हुई, जिसका परिणाम पिछले दिनों आया।