कटरीना के आने का विक्की कौशल की जिंदगी पर हुआ गहरा असर
कटरीना के आने का विक्की कौशल की जिंदगी पर हुआ गहरा असर

कटरीना के आने का विक्की कौशल की जिंदगी पर हुआ गहरा असर
विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। दोनों ने बीते साल 9 दिसंबर को डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। विक्की कौशल अपनी पत्नी कटरीना कैफ पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। उनके फैन्स को भी दोनों की जोड़ी खूब भाती है और प्यार से फैन्स उन्हें विकैट के नाम से बुलाते हैं।विक्की कौशल ने हाल ही में हेलो इंडिया मैगजीन से खास बातचीत करते हुए कहा, ‘कटरीना कैफ का मेरे जीवन में आने के बाद बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है।
मैं खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली मानता हूं कि वह मेरी जीवनसाथी हैं, क्योंकि वह बहुत ही बुद्धिमान, बड़ी और दयालु इंसान हैं और मैं हर दिन उनसे कुछ न कुछ सीखता हूं’। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिश्ते की शुरुआत साल 2018 में करण जौहर के शो से हुई थी। जहां कटरीना ने जब ये कहा था कि उन्हें लगता है कि विक्की कौशल और उनकी जोड़ी बहुत अच्छी लगेगी, जिसे सुनकर विक्की कौशल काफी खुश हुए थे। इसके बाद विक्की कई मोमेंट्स पर कटरीना कैफ के साथ फ्लर्ट भी करते नजर आए।