bollywoodentertainment
रॉकी जायसवाल ने हिना खान के साथ रोमांटिक ‘लव स्टोरी’ को लेकर कही ये बात
रॉकी जायसवाल ने हिना खान के साथ रोमांटिक 'लव स्टोरी' को लेकर कही ये बात

रॉकी जायसवाल ने हिना खान के साथ रोमांटिक ‘लव स्टोरी’ को लेकर कही ये बात
हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल हिंदू हैl अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है
कि वह हमेशा अपने रिश्ते को लेकर निष्पक्ष रहते हैंlदोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी
तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl हिना खान और
उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल लंबे समय से साथ हैंl
रॉकी जायसवाल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि दोनों के बीच के धर्मों का अंतर उनकी ताकत है
और वह दोनों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता हैl जब उनसे इस बारे में पूछा गयाl
तब रॉकी जायसवाल ने कहा, ‘मुझे लगता है भारत में कई अलग संस्कृति हैl इस प्रकार
अलग संस्कृति के लोग आपको और करीब लाते हैं और जीवन में और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैंl