मोती सागर तालाब में दिखे दुर्लभ प्रजाति के मेढक मेंढक मादा मेढ़क को आकर्षित करने के लिए धारण करते हैं पीला रंग
मोती सागर तालाब में दिखे दुर्लभ प्रजाति के मेढक मेंढक मादा मेढ़क को आकर्षित करने के लिए धारण करते हैं पीला रंग

मोती सागर तालाब में दिखे दुर्लभ प्रजाति के मेढक मेंढक मादा मेढ़क को आकर्षित करने के लिए धारण करते हैं पीला रंग
शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील में दुर्लभ प्रजाति के मेढक दिखाई पड़े।
दिलचस्प बात तो ये है की ये मेढक पीले रंग के हैं। इन पीले रंग के मेढकों
का झुण्ड शिवपुरी के पिछोर तहसील में देखने को मिला। यहां चमकदार
पीले रंग के मेढकों की उछल-कूद देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।
बता दें की शिवपुरी जिले की पिछोर नगर में स्थित मोती सागर तालाब में यह
दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के मेंढकों का झुंड देखने को मिला है। वहीँ ये भी
बता दें अभी हाल ही में शिवपुरी जिले में पिछले तीन दिन से जोरदार बारिश हो रही है।
जिसके बाद आज जब मोती सागर तालाब पर मेंढकों के झुंड को लोगों ने देखा तो पूरे क्षेत्र में कौतूहल का माहौल बन गया। वहीं लोगों का कहना है कि यहां पीले रंग का मेंढक वो पहली बार देख रहे हैं। वहीं जब इस बात की जानकारी नेशनल पार्क के असिस्टेंट डारेक्टर से ली तो उन्होंने बताया कि प्रजनन काल में मेंढक मादा मेढ़क को आकर्षित करने के लिए पीले रंग को धारण कर लेते हैं। पीले रंग के मेंढक दुर्लभ जरूर हैं, लेकिन इस प्रकार से निकलने की यह घटना कई राज्यों में बारिश के दिनों में सामने आती रही हैं।