
गोली मारकर घर के बाहर खड़े किसान की हत्या हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस
प्रयागराज:थाना क्षेत्र के डेराबारी गांव में रहने वाले किसान पुष्कर नाथ
द्विवेदी (48) की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में खबर लिखे जाने तक कुछ
पता नहीं चल सका था। अफसर मौकेपर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे रहे।
शनिवार रात 11 बजे के करीब वह घर केबाहर टहल रहे थे तभी
गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। गोली चलने की आवाज सुनकर
आए परिजन लहुुलुहान हाल में उन्हें शंकरगढ़ सीएचसी ले जाने लगे
लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले में एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है।
मौकेपर पहुंचकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।




