cricket

खेल मे सुधार के लिए कोहली समेत टीम के चार लोगों से सलाह लेते हैं रिषभ पंत

खेल मे सुधार के लिए कोहली समेत टीम के चार लोगों से सलाह लेते हैं रिषभ पंत

खेल मे सुधार के लिए कोहली समेत टीम के चार लोगों से सलाह लेते हैं रिषभ पंत

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया
के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विकेट के आगे हो या पीछे वो कमाल कर रहे हैं
और दिन ब दिन उनके खेल में निखार के साथ-साथ जिम्मेदारी भी नजर आती है।
रिषभ पंत ने अब बताया है कि, वो अपने खेल में सुधार लाने के लिए भारतीय टीम
में मौजूद किन चार लोगों से सलाह मशविरा करते हैं।

रिषभ पंत ने कहा कि, मैं टीम के कोचिंग स्टाफ व सीनियर स्टाफ से काफी बातें करता हूं
जैसे में रोहित भाई से काफी बात करता हूं। मैं उनसे गेम के बारे में, पिछले मुकाबले के
बारे में, उसमें हमने क्या किया क्या नहीं किया। वहीं विराट भाई हमेशा मेरी तकनीकी
खामियों को दूर करने के लिए साथ होते हैं। खास तौर पर इंग्लैंड में किस तरह से खेलना है
और विकेटकीपिंग के दौरान विकेट के पीछे कितनी दूर पर खड़े होना है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close